दिसंबर में लॉन्च होगा WhatsApp का नया फीचर, जिसकी है सभी को जरूरत

ऑनलाइन शौपिंग से लेकर ऑनलाइन ट्रांजिक्शन तक सभी चीज़े आसान हो गई हैं। कुछ इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सऐप जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक फीचर लॉन्च करने वाला हैं। बताया जा रहा हैं कि, यह फीचर की मदद से पेमेंट करना और आसान हो जाएगा। आपको बता दें, व्हाट्सऐप इस फीचर की टेस्टिंग शुरू करने वाला हैं।
कहाँ की जा रहीं हैं फीचर की टेस्टिंग
दरअसल, व्हाट्सऐप भारत में UPI बेस्ड पेमेंट सेवा शुरू करने वाला हैं। जिससे पेमेंट करना और आसान होने वाला हैं। जी हाँ! फैक्टर डेली रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सऐप इस फीचर की टेस्टिंग बीटा प्रोग्राम पर शुरू करेगा और उसके बाद इसे जल्दी ही यूज़र्स के लिए भी पेश किया जाएगा। सूत्रों की माने तो दिसंबर माह तक भारत में इस फीचर को औपचारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा।
Watsapp,New feature,Indian users,December 2017,Online payments,youthensnews,social media network

पहले भी स्पॉट किया गया ये फीचर
वैसे व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन पर इस फीचर को पहले भी स्पॉट किया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार व्हाट्सऐप पीटूपी मोबाइल पेमेंट को ऐप के साथ इंटीग्रेट करने पर काम कर रहा हैं। इसके साथ ही बताया जा रहा हैं कि, व्हाट्सऐप ने बैंकों और NPCI से UPI बेस्ड पेमेंट सपोर्ट को लेकर बातचीत शुरू कर दी हैं।

Comments

Popular posts from this blog

ये है दुनिया की सबसे ऊँची होटल, सोने के दरवाजे से एंटर होते है यहाँ गेस्ट

जानिए दुनिया के 10 सबसे छोटे अमीर देश कौन-से हैं

गलती से फेमस हुए ये 6 लोग, आप मिले या नहीं