10वीं पास के लिए निकली वेकेंसी, 25000 होगी सेलरी

सरकारी नौकरी की तलाश हर व्यक्ति को होती है। उनकी इसी तलाश को खत्म करते हुए भारत सरकार ने डिफेन्स मिनिस्ट्री में वेकेंसी की घोषणा की है। जी हाँ! यहाँ करीब 7 फील्ड में पोस्ट को बाटां गया है। वैसे इस पोस्ट को हासिल करने के लिए कुछ क्वालिफिकेशन होना जरूरी है। किस पोस्ट के लिए कौन-सी क्वालिफिकेशन जरूरी है, इस बारे में आज हम आपको बताएंगे। आइए जानते है डिफेन्स मिनिस्ट्री में मौजूद वेकेंसी के बारे में:-

1) Material Assistant
पद – 3
सेलरी – 29,200/-
क्वालिफिकेशन – ग्रेजुएशन के साथ-साथ किसी इंस्टिट्यूट या यूनिवर्सिटी से मटेरियल मनेजमेंट या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो।
2) Lower Divison Clerk
पद – 3
सेलरी – 19,900
क्वालिफिकेशन – 12वीं पास के बाद ही आप इस पद के लिए अप्लाई कर सकते है।
3) Fireman
पद – 14
सेलरी – 19,900
क्वालिफिकेशन – यहाँ आपको फिजिकल स्ट्रोंग होना काफी जरूरी है। जिसके अंतर्गत:-
#165 से.मी. हाइट होना चाहिए।
#85 से.मी. सीना चौड़ा होना चाहिए।
# इसके साथ ही 50 किलो वेट हों चाहिए।
4) Tradesman Mate
पद – 150
सेलरी – 18,000
क्वालिफिकेशन – इस पोस्ट को हासिल करने के लिए आपको फिजिकल स्ट्रोंग होने के साथ-साथ 10वीं पास होना भी जरूरी है।
5) MTS (Gardner)
पद – 2
सेलरी – 18,000
क्वालिफिकेशन – 10वीं पास व्यक्ति भी इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है।
6) MTS (Messenger)
पद – 1
सेलरी – 18,000
क्वालिफिकेशन – इस पद के लिए आपको ट्रेड फील्ड में 1 साल का अनुभव होना चाहिए।
7) Draughts man
पद – 1
सेलरी – 25,500
क्वालिफिकेशन – 10वीं पास होने के साथ-साथ आपके पास दो साल डॉटरमेंशिप का डिप्लोमा सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। इसके साथ ही एक साल का अनुभव।
Original Source:- www.youthensnews.com

Comments

Popular posts from this blog

ये है दुनिया की सबसे ऊँची होटल, सोने के दरवाजे से एंटर होते है यहाँ गेस्ट

जानिए दुनिया के 10 सबसे छोटे अमीर देश कौन-से हैं

गलती से फेमस हुए ये 6 लोग, आप मिले या नहीं