SBI में है खाता तो याद रखें ये नंबर, घर बैठे हो जाएंगे कई काम

इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में बैंक जाने के लिए भी काफी वक़्त निकालना पड़ता है लेकिन SBI कस्टमर्स के लिए एक खुशखबरी है। जी हाँ! SBI के नए ऐप के चलते आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं रहेगी। वैसे यह ऐप एंड्रॉइड, विंडोज, आईओएस से लेकर ब्लैकबेरी कस्टमर तक के लिए मौजूद है। यह आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा। आपको बता दें, यह ऐप बिना इन्टरनेट के भी यूज़ किया जा सकता है क्योंकि इसमें पूरा काम SMS और Missed Call से होता है।

दरअसल, SBI Quick एक MISSED CALL बैंकिंग है। ध्यान रहें यदि आप इस सुविधा का लाभ लेना चाहते है तो आपको SBI Quick में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखे कि आपका नंबर बैंक में रजिस्टर्ड हो। वहीं यह सुविधा SB/CA/OD/CC अकाउंट्स के लिए है। यहाँ आप बिना बैंक जाए 7 काम घर बैठे कर सकते है। आइए जानते है वें क्या-क्या है:-

1) मैसेज से करें पिन नंबर चेंज

यदि आप अपने एटीएम अकाउंट का पिन नंबर चेंज करना चाहते है तो अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से PIN लिखकर 567676 पर मैसेज कर दीजिए इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। जिसकी मदद से आप पिन चेंज कर सकेंगे। इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि OTP आने के 24 घंटे के अंदर ही आप अपना पिन चेंज कर लें।

2) एटीएम कार्ड के घुम जाने पर लॉक करा सकते है

इसके लिए आपको ‘BLOCKXXXX’ लिखकर 567676 पर मैसेज करना होगा। इसके बाद आपको एसबीआई की तरफ से एक SMS मिलेगा। इसमें एटीएम कार्ड ब्लॉक करने की डेट और टाइम लिखा होगा।

3) Balance Enquiry

यदि आप अपने अकाउंट का लास्ट बैलेंस चेक करना चाहते है तो BAL लिखकर 09223766666 पर मैसेज करें और मिस कॉल भी कर सकते हैं।

4) मिनी स्टेटमेंट

यदि आप लास्ट 5 ट्रांजेक्शन का मिनी स्टेस्टमेंट देखना चाहते है तो MSTMT लिखकर 09223866666 पर मैसेज करें।

5) E-Statement (last 6 month)

यदि आप अपने सेविंग अकाउंट की पिछले लास्ट 6 महीनों की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको ESTMTलिखकर 09223588888 पर मैसेज करना होगा।

6) Home Loan Interest Certificate

यदि आप होम लोन का इंटरेस्ट सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहते है तो लिखकर 09223588888 पर मैसेज करें।

7) Education Loan Interest Certificate

यदि आप एजुकेशन लोन का इंटरेस्ट सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहते है तो लिखकर 09223588888 पर मैसेज करें।

Comments

Popular posts from this blog

ये है दुनिया की सबसे ऊँची होटल, सोने के दरवाजे से एंटर होते है यहाँ गेस्ट

जानिए दुनिया के 10 सबसे छोटे अमीर देश कौन-से हैं

गलती से फेमस हुए ये 6 लोग, आप मिले या नहीं