‘सोने’ से बनी थी अनुष्का की रिसेप्शन की साड़ी, इतनी है क़ीमत

विराट-अनुष्का के शादी के बाद ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी में अनुष्का की पहनी हुई बनारसी साड़ी एक बार फिर चर्चाओं में आ चुकी है। आपको बता दें, अनुष्का की लाल रंग की बनारसी साड़ी, बनारस के पीलीकोठी इलाके में बनी थी। एक लीडिंग न्यूज़ पोर्टल से हुई बात-चीत में बनारसी साड़ी के बिजनेसमैन मकबूल हसन ने बताया, ”अनुष्का की साड़ी रीयल गोल्ड जरी और रीयल गोल्ड से बनी थी। इसको बनने में 6 महीना का समय लगता है। इसकी कीमत 5 लाख से ज्यादा होती है। आपको बता दें, इससे पहले ऐश्वर्या की बनारसी साड़ी और अभिषेक की शेरवानी भी इसी परिवार ने बनाई थी।
जानिए कैसे बनती है यह साडी
1) सबसे पहले डिजाइनर साड़ी का ले आउट बनाया जाता है।
2) बनारसी साड़ी के एक्सपर्ट उस ले आउट की फाइनल सेटिंग करके अप्रूवल लेते हैं।
3) पीलीकोठी में सिल्क सिफोन, सिल्क सैटिंग साड़िया बनती हैं। एक-एक बुटीक में एक-एक डिजाइन की अलग से कढ़ाई होती है।
4) इसको बनाने में तीन कारीगर लगते हैं। जी हाँ! अकेला आदमी इसे पूरा नहीं कर सकता है।
5) साड़ी बनने में कुल 6 महीने का समय लगता है। इसमे बुनाई में करीब 45 दिन और फिनिशिंग के 15 दिन शामिल होते है। DainikBhaskar.com की टीम उस परिवार के पास पहुंची, जिन्होंने इस साड़ी को बनाया था।

Comments

Popular posts from this blog

ये है दुनिया की सबसे ऊँची होटल, सोने के दरवाजे से एंटर होते है यहाँ गेस्ट

जानिए दुनिया के 10 सबसे छोटे अमीर देश कौन-से हैं

गलती से फेमस हुए ये 6 लोग, आप मिले या नहीं